राह अभी शुरू हुई है,
मंजिल तक पहुँचना अभी बाकी है
ये तो शुरूआती बाधा थी,
अभी और भी बाधाएं आना बाकी है।
आगे का हर एक बाधा खास होगा
जिंदगी के हर पथ पर तेरा उपहास होगा
अगर पार पा गया इन बाधाओं से
तो ये तुझे एक नया पहचान देंगी
तेरी जिंदगी को एक नया आयाम देंगी।
तो फिर अड़ा रह
मत हिल अपने पथ से
उखाड़ फ़ेंक सभी बाधाओं को
अपने परिश्रम और संघर्ष से।
इन कठिनाइयों के बाद जब तेरा मंजिल तेरे पास होगा
तेरे जीवन में एक नया उल्लास होगा
इतनी मेहनत के बाद तुझे क्या मिला?
इसका तब तुझे एहसास होगा।
#रास्तें तभी सरल होंगे
जब इरादें अटल होंगे।
~विक्की कुमार गुप्ता
मंजिल तक पहुँचना अभी बाकी है
ये तो शुरूआती बाधा थी,
अभी और भी बाधाएं आना बाकी है।
आगे का हर एक बाधा खास होगा
जिंदगी के हर पथ पर तेरा उपहास होगा
अगर पार पा गया इन बाधाओं से
तो ये तुझे एक नया पहचान देंगी
तेरी जिंदगी को एक नया आयाम देंगी।
तो फिर अड़ा रह
मत हिल अपने पथ से
उखाड़ फ़ेंक सभी बाधाओं को
अपने परिश्रम और संघर्ष से।
इन कठिनाइयों के बाद जब तेरा मंजिल तेरे पास होगा
तेरे जीवन में एक नया उल्लास होगा
इतनी मेहनत के बाद तुझे क्या मिला?
इसका तब तुझे एहसास होगा।
#रास्तें तभी सरल होंगे
जब इरादें अटल होंगे।
~विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment