रामराज कहते थे वो
मगर कलयुग का आगाज हुआ
80 की पेट्रोल हुई ,डीजल भी 70 के पार हुआ।
भ्रष्टाचार चरम पर पहुंची, युवा भी लाचार हुआ।
शिक्षा खस्ताहाल हुई, कृषक भी बेकार हुआ ।
ये कैसा रामराज हुआ.....
चरणों में झुकी रह गई सत्ता, बैंकों का भी बंटाधार हुआ।
माल्या तो निकला ही था,नीरव भी अब फरार हुआ।
चुनावी वादे जुमले बन गए, वोटों से केवल करार हुआ
शीश कटे जब सीमा पर बेटो के, तब यह 56 इंच का सीना भी बेकार हुआ।
बोलो ये कैसा रामराज हुआ?
मगर कलयुग का आगाज हुआ
80 की पेट्रोल हुई ,डीजल भी 70 के पार हुआ।
भ्रष्टाचार चरम पर पहुंची, युवा भी लाचार हुआ।
शिक्षा खस्ताहाल हुई, कृषक भी बेकार हुआ ।
ये कैसा रामराज हुआ.....
चरणों में झुकी रह गई सत्ता, बैंकों का भी बंटाधार हुआ।
माल्या तो निकला ही था,नीरव भी अब फरार हुआ।
चुनावी वादे जुमले बन गए, वोटों से केवल करार हुआ
शीश कटे जब सीमा पर बेटो के, तब यह 56 इंच का सीना भी बेकार हुआ।
बोलो ये कैसा रामराज हुआ?
No comments:
Post a Comment